उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय पहुंचे छिन्मस्तिका मंदिर, की पूजा अर्चना
प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर रविवार को उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय पूजा अर्चना करने...

रजरप्पा। निज प्रतिनिधि
प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर रविवार को उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र भी बंधवाया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ एवं अखिलेश यादव को 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने के लिए माता से कामना करने आया हूं। साथ ही इस कोरोना महामारी से देश वासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी करने आया हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर किसान अपनी कृषि को बचाने के लिए अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके बावजूद गूंगी-बहरी सरकार उनकी मांगों को न मानकर आंदोलन को ही कमजोर करने में लगी है। मौके पर रणविजय सिंह, साधु यादव, कृष्णा राय, सत्येंद्र राय, आशुतोष यादव, सोनल यादव, प्रदीप कुमार ठाकुर सहित कई मौजूद थे।
