Formation of Panchvati IVY Phase 2 Committee in Ramgarh पंचवटी प्रांगण में पंचवटी आईवीवाई फेस 2 समिति का गठन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFormation of Panchvati IVY Phase 2 Committee in Ramgarh

पंचवटी प्रांगण में पंचवटी आईवीवाई फेस 2 समिति का गठन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि पंचवटी प्रांगण में पंचवटी आईवीवाई फेस 2 समिति का गठन पंचवटी प्रांगण में पंचवटी आईवीवाई फेस 2 समिति का गठन

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 6 Aug 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
पंचवटी प्रांगण में पंचवटी आईवीवाई फेस 2  समिति का गठन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। पंचवटी प्रांगण में पंचवटी आईवीवाई फेस 2 समिति का गठन हुआ l पंचवटी बिल्डर अलोक सरावगी, पंकज सरावगी, राजेश लाड़िया, मनोज राय, संतोष कुमार ने मिलकर अनिल कुमार गोयल को अध्यक्ष, उमेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, राजेश कुमार अग्रवाल सचिव, हरीश कुमार बगड़िया सह सचिव, श्रीकांत चंद्रा कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया l मौके पर पंचवटी बिल्डर ने सभी पंचवटी वासियों का धन्यवाद और अभिनंदन किया l नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल ने बिल्डर और पंचवटी परिवार का धन्यवाद किया। शुरुआती दौर पर किए जाने वाले कार्यों पर अपने विचार रखें l नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने हाउस में एक्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन किया l इसमें उत्तम आहूजा, जितेंद्र पाल सिंह, विजय सहाय, संजय बाजोरिया, संजीव सिंह, पवन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल को रखा गया है।

पंचवटी परिवार के सम्मानित सदस्य गोविंद लाल अग्रवाल ने भी अपना संबोधन दिया l सचिव राजेश कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया l इस कार्यक्रम में आदर्श चौधरी, ए के पांडे, जितेंद्र सिंह, अशोक अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, किशन कुमार, दिनेश जायसवाल, राजन कुमार, मिंटू मित्तल, रमेश कुमार, विकास वल्लभ सहाय, ए के दत्ता, तरुण अग्रवाल, सोनू मोदी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।