ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रेफरियों की प्रतिभा को तराशने में जुटा है फुटबॉल संघ

रेफरियों की प्रतिभा को तराशने में जुटा है फुटबॉल संघ

रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ रेफरियों की प्रतिभाओं को तराशने में जुटा है। इस कड़ी में संघ महासचिव मो मुस्तफा आजाद के निर्देश पर रेलवे स्टेडियम बरकाकाना...

रेफरियों की प्रतिभा को तराशने में जुटा है फुटबॉल संघ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 25 Aug 2022 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि।

रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ रेफरियों की प्रतिभाओं को तराशने में जुटा है। इस कड़ी में संघ महासचिव मो मुस्तफा आजाद के निर्देश पर रेलवे स्टेडियम बरकाकाना में जिला के दर्जनों रेफरियों का फिटनेस टेस्ट लिया गया। फिटनेस टेस्ट हेड ऑफ रेफरी लक्ष्मण सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। फिटनेस टेस्ट में जिला के दर्जनों रेफरियों ने भारी उत्साह, जोश और जुनून के साथ लगभग तीन घंटे तक पसीना बहाया। इस दौरान रेफरियों को स्टेडियम का 15 राउंड दौड़, 100 मीटर 6 बार, 50 मीटर दौड 6 बार, 40 मीटर दौड़ 6 बार जिसे 5 सकेंड में क्रास करना पड़ा। इसके अलावा जिकजैक वार्म अप आदि फिटनेस टेस्ट से रेफरियों को गुजरना पड़ा। इसके बाद राजकीय मध्य विद्यालय बरकाकाना में दो घंटे का लिखित परीक्षा संपन्न हुआ। हेड ऑफ रेफरी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आनेवाले दिनों में सुब्रतो कप, मुख्यमंत्री कप, जिला महिला व पुरूष लीग मैच आदि टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए रेफरियों का फिट होना बहुत जरूरी है। फिटनेस टेस्ट में छोटू दास, अजय डिसिल्वा, बीएन राय, बालकिशुन महतो, जतरू बेसरा, सुनील मुंडा, जगमोहन महतो, सुरेश कुमार, जितेंद्र बेदिया, हाशिम अंसारी, ओम नायक, मनेश्वर महतो, कार्तिक साव, अनिल मुंडा, निशा कुमारी, शकुंतला कुमारी, अनिता कुमारी, ज्योति कुमारी, आदि शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें