ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पचास वर्षीय बिरहोर की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार

पचास वर्षीय बिरहोर की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार

- प्रेम प्रसंग में हुई हत्या, मृत्क चचेरे छोटे भाई की विधवा पत्नी से करना चाहता था...

पचास वर्षीय बिरहोर की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 26 Jun 2020 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

घाटो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिरहोर टोला निवासी पचास वर्षीय मधुआ बिरहोर पिता स्व. रघु बिरहोर का बुधवार की रात धारदार हथियार से उसके गला और चेहरे पर वार कर हत्या कर दिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ओपी प्रभारी पीएन राय के अनुसार हत्या प्रेम प्रसंग में हुआ है। घटना के संबंध में मृतक की बहन मंजू देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक मधुआ अपने घर से बाहर नही निकला तो वह उसके घर गयी। घर के अंदर चटाई पर मधुआ का शव पड़ा हुआ था। किसी धारदार हथियार से उसकी गर्दन और चेहरे पर कई चोट के निशान थे। मृतक के तीन-चार दांत भी उसके बिस्तर पर पड़ा मिला। इधर मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई की मौत के बाद से उसकी पत्नी अनु देवी मधुआ के घर पर ही रहती थी। मगर अनु का बंजी गांव निवासी वीरेंद्र गंझू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व अनु वीरेंद्र गंझू के साथ रहने चली गई थी। इस बात का मधुआ हमेशा विरोध करता था। मधुआ के बार-बार विरोध करने पर वीरेंद्र ने उसे जान से मार डालने की धमकी दिया था। वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक मधुआ बिरहोर अपने चचेरे छोटे भाई की विधवा पत्नी को अपनी पत्नी बनाना चाहता था। जबकि विधवा यह कह कर इंकार कर चुकी थी कि भयसुर के साथ कैसे हम शादी करेंगे। वहीं प्रभारी ने बताया कि इधर विधवा का प्रेम प्रसंग बंजी निवासी बीरेंद्र गंझु से चल रहा था। इसका मधुआ हमेशा विरोध करता था। जिसके कारण मृतक के भाई की विधवा पत्नी बीरेंद्र के साथ जाकर रहने लगी थी। बीरेंद्र ने कई बार मधुआ को जान से मारने की धमकी दे चुका था। जिसे उसने बुधवार की रात अंजाम दे दिया। पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत बीरेंद्र गंझु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें