ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रंगारंग कार्यक्रम कर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई

रंगारंग कार्यक्रम कर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई

गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय छत्तरमांडू में पूर्व प्रधानाध्यापक बढ़न राम दांगी को उनके सहयोगी शिक्षक और स्कूल में अध्ययनरत बच्चों ने विदाई दी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीओ...

रंगारंग कार्यक्रम कर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 02 Feb 2018 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय छत्तरमांडू में पूर्व प्रधानाध्यापक बढ़न राम दांगी को उनके सहयोगी शिक्षक और स्कूल में अध्ययनरत बच्चों ने विदाई दी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीओ रामगढ़-2 जोहानी टोप्पो को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में मंच का संचालन मौजूदा प्रधानाध्यापक रतन गोस्वामी ने किया। बीईईओ ने श्री दांगी को शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बीएन सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने अपना अमूल्य समय इस स्कूल को दिया है। इनके कार्यकाल में स्कूल निरंतर प्रगति किया है। मौके विभिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सतेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, अशोक भारद्वाज, अंजय अग्रवाल, दिलीप महतो और ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष के अलावे स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें