ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़उरीमारी में डंपर ऑपरेटर को दी गई विदाई

उरीमारी में डंपर ऑपरेटर को दी गई विदाई

उरीमारी परियोजना में कार्यरत डंपर ऑपरेटर त्रिभुवन महतो को समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। इसमें मुख्य रूप से उरीमारी परियोजना के पीओ पीके सिन्हा, खान प्रबंधक यूएन प्रसाद, खान प्रभारी विजय सिंह, शिफ्ट...

उरीमारी में डंपर ऑपरेटर को दी गई विदाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 01 Nov 2020 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

उरीमारी परियोजना में कार्यरत डंपर ऑपरेटर त्रिभुवन महतो को समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। इसमें मुख्य रूप से उरीमारी परियोजना के पीओ पीके सिन्हा, खान प्रबंधक यूएन प्रसाद, खान प्रभारी विजय सिंह, शिफ्ट प्रभारी जीके सिंह, प्रवीण कुमार उपस्थित थे। मौके पर उन्हें कई उपहार प्रदान दिया गया। कार्यक्रम में धनंजय सिंह, विनोद कुमार सिंह, रितेश पाल, एहसान अहमद, महेश मेहता, संदीप सिंह, श्रवण कुमार आनंद, कैलाश, दिलीप प्रसाद, मोती लाल मांझी, धनुलाल मांझी, बैजनाथ सिंह, प्रभाकर सिंह, अरुण कुमार, राजकुमार प्रसाद, डालचंद, गणेश प्रसाद, भोला राजभर, रैना मांझी, छोटका मांझी, मुकुंदा मुंडा, मिथिलेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े