रामगढ़। प्रतिनिधि
पुलिस केंद्र रामगढ़ में गुरूवार को पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने निजी और सामूहिक समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए समाधान निकालने की बात कही। पुलिस सभा के बाद विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिले से पुअनि रणबीर सिंह, सअनि निगम सिंह, प्रअनि मानकी सवैया और हवलदार डोगरा बांद्रा के सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई। समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ-साथ पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू, परिचारी प्रवर रामगढ़, परिचारी रामगढ़, जिले के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी और सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।