रामगढ़। प्रतिनिधि
रामगढ़ कॉलेज में गुरुवार को मनोविज्ञान के प्रो एसएन झा का विदाई समारोह छात्रों द्वारा मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर सतीश कुमार सिंह और संचालन मोहम्मद मेराज अंसारी ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर प्रोफेसर एसएन झा का स्वागत किया। प्रोफेसर झा ने बच्चों को संबोधित करते विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रोफेसर डॉ रामाज्ञा सिंह, डॉ आरवीपी देव, डॉ आरके उपाध्याय, डॉ सुनील कुमार अग्रवाल एवं सभी पीजी सेमेस्टर वन और पीजी सेमेस्टर टू के विद्यार्थी मौजूद रहे।