ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़महामाया के दरबार में लगा आस्था व विश्वास का मेला

महामाया के दरबार में लगा आस्था व विश्वास का मेला

कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व बासल और भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को महामाया के दरबार में आस्था व विश्वास का मेला लगा।...

महामाया के दरबार में लगा आस्था व विश्वास का मेला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 22 Oct 2023 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व बासल और भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को महामाया के दरबार में आस्था व विश्वास का मेला लगा। महाअष्टमी पूजन को लेकर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। माता रानी के सजे दरबार में सभी हाथ जोड़ कर खड़े थे। पुष्पांजलि के साथ श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गा से मनवांछित फल की कामना की। इस दौरान पारंपारिक ढाक-ढोल और शंख ध्वनि से समूचे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। वहीं संध्या पूजन व आरती में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। कोई हाथ जोड़ कर तो कोई शीश नवां कर महामाया के दरबार में हाजरी लगा रहा था।
इस दौरान मेले की भी धूम रही। लोग सपरिवार इसका आनंद उठा रहे थे। चाट-फुचका के अलावा चावमिन, मोमोज, डोसा-इडली, आइसक्रीम, छोला-बटूरे के साथ खिलौना व साज-सज्जा की दर्जनों दुकाने खरीददारों से भरी पड़ी थी। बड़े-बुजुर्ग बच्चों का हाथ थाम कर मेले का आनंद उठाते दिखे। वहीं युवा वर्ग सेल्फी के साथ त्योहार की खुशियां मनाते दिखे। मंगलवार को भुरकुंडा थाना मैदान, जवाहरनगर, भदानीनगर ग्लास फैक्ट्री, रिवर साईड बुधबाजार आदि विभिन्न क्षेत्र में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े