Failed Bank Burglary Attempt at Kenara Bank in Rajrappa केनरा बैंक कुल्ही में सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFailed Bank Burglary Attempt at Kenara Bank in Rajrappa

केनरा बैंक कुल्ही में सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास

रजरप्पा थाना क्षेत्र के केनरा बैंक कुल्ही में बीती रात सोमवार को सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 3 Dec 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on
केनरा बैंक कुल्ही में सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास

दुलमी, निज प्रतिनिधि। रजरप्पा थाना क्षेत्र के केनरा बैंक कुल्ही में बीती रात सोमवार को चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया गया। चोर पहले बैंक भवन के पीछे के ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे, इसके बाद दीवाल में सेंधमारी कर बैंक के लॉकर तक पहुंचे, लेकिन लॉकर को तोड़ने में असफल रहे। हालांकि चोर अंदर घुसने से पहले बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा के तार को काट दिया था। बैंक मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि सुबह बैंक खुलने के समय जब स्टाफ लोग पहुंचे तो बैंक में हुई घटना की जानकारी मिली। इसके बाद घटना की सूचना रजरप्पा पुलिस और बैंक के सिक्युरिटी इंचार्ज को दिया। सूचना के बाद रामगढ़ एसडीओ, रजरप्पा थाना प्रभारी पहुंचे और बैंक का मुआयना किया। बैंक में सेंधमारी की जानकारी के बाद बैंक परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बैंक मैनेजर आशीष कुमार ने कहा कि अगर चोर बैंक में चोरी करने में सफल हो जाते तो बैंक को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता। जिसका प्रभाव बैंक को पड़ता। उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित रजरप्पा थाने में सनहा दर्ज कराने की तैयारी चल रहा है। इधर प्रशासन का कहना है कि सनहा दर्ज होने के बाद कानूनी करवाई शुरू की जाएगी। मौके पर समाजसेवी देवनंदन महतो, अजय भोक्ता सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।