72 घंटा के बाद भी मेनगेट के घरों में नहीं हो पाई है बिजली आपूर्ति
लगातार तेज बारिश के कारण गुरुवार को देर शाम से ही गिद्दी कॉलोनी के अन्य मुहल्ला के साथ साथ मेनगेट में भी बिजली आपूर्ति ठप...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि
गिद्दी मेनगेट के सैकड़ों घरों में 72 घंटा के बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है। जिससे मेनगेट मुहल्ला के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें लगातार तेज बारिश के कारण गुरुवार को देर शाम से ही गिद्दी कॉलोनी के अन्य मुहल्ला के साथ साथ मेनगेट में भी बिजली आपूर्ति ठप है। शनिवार को दोपहर बाद से गिद्दी कॉलोनी के विभिन्न मुहल्ला में बारी-बारी से देर शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। पर गिद्दी मेनगेट ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण संबंधित दो-ढ़ाई सौ घरों में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। विभागीय कर्मी रविवार को दिन में मेनगेट के ट्रांसफार्मर को ठीक करने में जुटे हुए हैं। रविवार को ट्रांसफार्मर ठीक हो पाएगा, इसमें संदेह है। विभागीय कर्मी की माने तो गिद्दी मेनगेट का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गया। इसलिए दूसरा ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद ही संबंधित घरों में बिजली आपूर्ति शुरू हो पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।