डाड़ी सब स्टेशन में उर्जा मेला का आयोजन किया गया
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने डाड़ी स्थित सब स्टेशन में शुक्रवार को उर्जा मेला का आयोजन...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने डाड़ी स्थित सब स्टेशन में शुक्रवार को उर्जा मेला का आयोजन किया। उर्जा दिवस के अवसर पर आयोजित इस उर्जा मेला में रामगढ़ के विद्युत अधीक्षण अभियंता एसी, संतोष कुमार सिन्हा, विद्युत कार्यपालक अभियंता राज कुमार चौधरी, सहायक विद्युत अभियंता हरिमोहन चौधरी, कनीय विद्युत अभियंता विनोद कच्छप, बिलिंग मैनेजर सूर्यकुमार शर्मा, सुपरवाईजर अशद अंसारी, डाड़ी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष लखनलाल महतो, मुखिया राजेंद्र कुश्वाहा आदि उपस्थित हुए। इस अवसर पर उपस्थित बिजली अधिकारियों ने उपभोक्ता मीटर लगाने, मीटर लगाने पर 100 यूनिट फ्री बिजली मिलने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को खराब मीटर बदलने और गलत बिजली बिल आने पर आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया। ग्रामीणों ने डबल बिल आने, बिना कनेक्शन के ही बिल पहुंचने, गलत बिलिंग होने की शिकायत किया। इस अवसर पर कुछ उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल भी जमा किया। इसके बाद में अधिकारी और कर्मी डाड़ी स्थित बालिका आवासीय विद्यालय पहुंच बालिकाओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया और बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर पारसनाथ तिवारी, राज नारायण साहू, तोकेश सिंह, पुरूषोत्तम करमाली, श्रीनाथ महतो, महेश ठाकुर, विनोद महतो, संजय महतो, वरुण कुमार महतो, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
