42 घंटा के बाद गिद्दी कॉलोनी में बिजली हुई बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस
कॉलोनी में लगभग 42 घंटा के बाद शनिवार को दोपहर बाद बिजली बहाल हो गई है। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने राहत भरी सांस ली...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि
गिद्दी कॉलोनी में लगभग 42 घंटा के बाद शनिवार को दोपहर बाद बिजली बहाल हो गई है। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने राहत भरी सांस ली है। बता दें गुरुवार को देर शाम से गांधी चौक, हनुमान चौक, मेनगेट और डिस्पेंसरी कॉलोनी में बिजली कटी थी। वहीं बुध बाजार, दुर्गा मंडप बरगाछ आदि मुहल्ला में रात में 11 बजे से बिजली कटी थी। इसके बाद लगातार गुरुवार रात भर, शुक्रवार को दिन रात और शनिवार को दिन डेढ़ बजे तक बिजली कटी रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें गिद्दी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पुरानी और जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण तेज हवा और बारिश के बाद कई जगहों पर फॉल्ट आ जाता है। जिसे ठीक करने में विभागीय कर्मियों के काफी मेहनत मसक्कत करना पड़ता है। कॉलोनी के लोगों ने कहा गिद्दी लाभ देने वाला प्रोजेक्ट है इसलिए गिद्दी के जर्जर हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।