विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने कर्मियों साथ किया बैठक
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डाड़ी बी
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डाड़ी बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड और अंचल कर्मियों की बैठक हुई। जिसमें प्रखंड और अंचल के सभी कर्मियों को मांडू विधानसभा क्षेत्र के 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को सफल बनाने के दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित सभी कर्मियों को बीएलओ से समन्वय बनाकर दो दिनो के अंदर एएसडी तैयार करने, मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधा की रिर्पोट प्रस्तुत करने और स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जीपीएस अजित तिवारी, नोडल ऑफिसर देवेंद्र कुमार, मनबोध महतो, तूफानी राम, हरिहर प्रसाद, शक्तिराम बेदिया, लाल बहादूर महथा, प्रमोद कश्यप सहित प्रखंड और अंचल के कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।