ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ईसीआरकेयू ने पतरातू डीजल शेड सह इलेक्ट्रिक शेड परिसर में किया गेट मीटिंग

ईसीआरकेयू ने पतरातू डीजल शेड सह इलेक्ट्रिक शेड परिसर में किया गेट मीटिंग

रेलकर्मियों को आज कार्यस्थल और आवासों की विभिन्न समस्याओं और परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता रहा...

ईसीआरकेयू ने पतरातू डीजल शेड सह इलेक्ट्रिक शेड परिसर में किया गेट मीटिंग
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 05 Aug 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू। रेलकर्मियों को आज कार्यस्थल और आवासों की विभिन्न समस्याओं और परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता रहा है। उनकी कार्य शक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उक्त बातें बुधवार को ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन ने पतरातू डीजल शेड सह इलेक्ट्रिक शेड परिसर में आयोजित गेट मिटींग में कहीं। बैठक में उपस्थित कुछ रेलकर्मियों ने बताया कि जर्जर आवासों को कार्यालय की ओर से जबरदस्ती आवंटित कर मकान भत्ता का भुगतान रोक दिया गया है। बैठक में सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा ने भी अपनी बात रखी। मौके पर पतरातू वन के शाखा सचिव आरएन चौधरी, पतरातू-टू के शाखा सचिव अजित कुमार, कोषाध्यक्ष एसके श्रीवास्तव, कुश कुमार, सरजू प्रसाद सहित काफी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें