धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा और रेलवे विभाग के कई अन्य उच्चाधिकारी गुरुवार को पतरातू पहुंचे। वे यहां पहुंच कर पतरातू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही पतरातू रेलवे स्टेशन से पीवीयूएन तक बिछाए जाने वाले डबल रेलवे ट्रैक के बारे में छानबीन की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पीवीयूएन को कोयला सप्लाई किया जाना है। इसके लिए पतरातू रेलवे स्टेशन से लेकर पीवीयूएन तक डबल रेलवे लाइन ट्रैक बिछाया जाएगा। इसके लिए प्लेट फार्म नंबर-एक को 300 मीटर से 560 मीटर लंबाई तक बढ़ायी जाएगी। वहीं पतरातू ट्रैकर स्टैंड के निकट रेलवे क्रॉसिंग की चौड़ाई को लगभग 7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। साथ ही रेल पटरी बिछाने के क्रम में ईस्ट सेंट्रल केबिन के बगल में बने रिले रुम को बचाने का निर्देश दिया। वहीं इस कार्य को सुचारु रूप से अंजाम देने के लिए स्टेशन परिसर में बने वेटिंग रुम को तोड़ दिया जाएगा। जबकि बुकिंग ऑफिस से एक नंबर प्लेट फार्म तक आने के लिए छोटा पुल बनाया जाएगा। वहीं निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री मिश्रा ने पीवीयूएन तक रेलवे पटरी बिछाने को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए उन्हें कई निर्देश दिए। इधर पीवीयूएन के अधिकारियों ने बताया कि पतरातू रेलवे स्टेशन से पीवीयूएन तक बिछाए जाने वाले रेल पटरी सहित अन्य कार्यों का खर्च का वहन पीवीयूएन करेगी। मौके पर वरीय मंडल विद्युत अभियंता आनंदी पंडित, वरीय मंडल विद्युत अभियंता कर्षण भजन लाल, सीनियर डीईएन एक और तीन के अलावा इलेक्ट्रिक फोरमैन दिलीप कुमार, स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार, आईओडब्लू सुनील कुमार, पीडब्लूआई बीके सिंह, गौरीशंकर सोय आदि शामिल थे।
अगली स्टोरी