धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार शाम विशेष सैलून से भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ सीनियर डीओएम पकंज कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी थे। डीआरएम ने सर्वप्रथम स्टेशन परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद वे रेलवे की अतिक्रमित भूमि का मुआयना करते हुए जमीन यथाशीघ्र खाली करवाने की बात कही। आगे उन्होंने फोरलेन की ओर ऊंची चाहरदीवारी के निर्माण पर बल दिया। कहा कि प्रदूषण को लेकर रेलवे गंभीर है। धूल-गर्दा बाहर ना जाए, इसलिए चाहरदीवारी के ऊपर ग्रीन प्लास्टिक एडवेस्टेस लगाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने 4 और 5 नंबर प्लेटफार्म का निरीक्षण नई फ्लाईओवर से एक सीढ़ी फोरलेन की ओर देने की बात कही। रेल अधिकारियों के मुताबिक फोरलेन से स्टेशन को कनेक्ट करने के लिए बकायदा रास्ता दिया जाएगा, जहां से यात्री स्टेशन परिसर में दाखिल होकर फ्लाईओवर के माध्यम से बुकिंग काउंटर और संबंधित प्लेटफार्म तक पहुंच पाएंगे। -- अधिकारियों के स्टेशन पहुंचने से बाजार में मचा हड़कंप--रेल अधिकारियों के भुरकुंडा स्टेशन पहुंचने पर भदानीनगर मार्केट में हड़कंप मच गया। नोटिस के बाद यहां लोग अपनी दुकान और मकान को समेट रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों की टीम के पहुंचने पर अफवाह फैल गई कि अतिक्रमण को लेकर रेलवे कार्रवाई करने वाली है। लोग मायूस हो गए। लेकिन डीआरएम यहां मात्र 10 से 15 ही रूके। उनके सैलून के लौटता देख लोगों ने राहत की सांस ली।
अगली स्टोरी