ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बिचौलियों के बहकावे में नहीं आए : दुख हरण

बिचौलियों के बहकावे में नहीं आए : दुख हरण

संत फ्रांसिस स्कूल सभागार में शुक्रवार को जन विकास केंद्र हजारीबाग की ओर से महिला एवं बाल व्यापार रोकथाम सह पुर्नवास कार्यक्रम पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया...

बिचौलियों के बहकावे में नहीं आए : दुख हरण
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 10 Feb 2018 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

संत फ्रांसिस स्कूल सभागार में शुक्रवार को जन विकास केंद्र हजारीबाग की ओर से महिला एवं बाल व्यापार रोकथाम सह पुर्नवास कार्यक्रम पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जन विकास केंद्र के निदेशक फादर टॉपी, जिला बाल संरक्षण इकाई के दुखहरण महतो, साहित्य साधना मंच के अशोक मिश्र, आशीर्वाद संस्था के सिद्धू, भविष्य किरण के निदेशक संजीव कुमार झा, न्यू महिला मंच की मधु गुप्ता उपस्थित थे। इस दौरान दुख हरण ने उपस्थित लोगों से कहा कि महिला एवं बाल व्यापार रोकथाम के लिए अपने आसपास के विचौलियों के बहकावे में नहीं आए। क्योंकि बिचौलिए ऐसा सब्जबाग दिखाते है, जिसके झांसे में गरीब फंस जाते है। झांसे में लेने के बाद देश के महानगरों में ले जाकर बच्चे और बच्चियों को बेच देते है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप सभी पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरूकता फैलाने का काम करें। ताकि कोई परिवार बाल व्यापार के चक्कर में नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि जन विकास केंद्र पिछले तीन वर्षों से इस विषय पर जिला में काम कर रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन विकास केंद्र हजारीबाग के प्रोजेक्ट कॉडिनेटर सुरेश कुमार, जिला कॉडिनेटर सुनील कुमार, किष्टो महतो, सिस्टर अनुपा, सिस्टर विनिता और फादर मनोज, अमित बारा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें