अंधकार पर प्रकाश का विजई का प्रतीक का प्रतीक पर्व दीपावली धूमधाम से संपन्न
अंधकार पर प्रकाश के विजय का प्रतीक दीपावली पर्व पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से संपन्न हुआ। मौके पर जहां पतरातू क्षेत्र प्रकाश से जगमगा...

पतरातू, निज प्रतिनिधि। अंधकार पर प्रकाश के विजय का प्रतीक दीपावली पर्व पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से संपन्न हुआ। मौके पर जहां पतरातू क्षेत्र प्रकाश से जगमगा उठा। वहीं परंपरा के अनुसार लोग मुहूर्त पर अपने-अपने घरों, दुकानों और अन्य आवासीय परिसर में श्रद्धा के साथ घी का दीया जलाया। साथ ही सुख-समृद्धि, खुशी के लिए मां लक्ष्मी की पूजन के साथ-साथ भगवान गणेश समेत अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा विधि विधान से की। घर की बालिकाएं और महिलाएं अपने-अपने घरों में एक से बढ़कर एक रंगोली की रचना की। दूसरी ओर सुख-शांति के लिए भगवान तुलसी के पिंड पर भी दीया जलाया। इसके अलावा क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चें समेत युवकों ने जमकर आतिशबाजी की।
