ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़25 ठेलावालों के बीच छाता का वितरण

25 ठेलावालों के बीच छाता का वितरण

बरसात के दौरान ठेलावालों को पानी से बचाने के लिए शिवम बाइक्स ने 25 ठेलावालों को छाता प्रदान किया। शिवम बाइक्स के संचालक विजय मेवाड़ ने शहर में घूम-घूम कर छाता का वितरण...

25 ठेलावालों के बीच छाता का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 28 Jul 2018 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

बरसात के दौरान ठेलावालों को पानी से बचाने के लिए शिवम बाइक्स ने 25 ठेलावालों को छाता प्रदान किया। शिवम बाइक्स के संचालक विजय मेवाड़ ने शहर में घूम-घूम कर छाता का वितरण किया। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ रामगढ़ राधा प्रेम किशोर और एसबीआई शाखा के चीफ मैनेजर अंजनी कुमार श्रीवास्तव थे। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि बरसात के दौरान छाता वितरण करना सराहनीय काम है। इससे गरीबों को लाभ मिलता है। ठेलावाले बरसात के दौरान छाता लगाकर फल सहित अन्य सामग्री बेच सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें