ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़उमवि में 29 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण

उमवि में 29 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुरकुंडा में बुधवार को बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। यहां मुखिया सुभाष दास उर्फ काला बाबू और पंसस रेणुका...

उमवि में 29 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 25 Feb 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुरकुंडा में बुधवार को बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। यहां मुखिया सुभाष दास उर्फ काला बाबू और पंसस रेणुका देवी ने संयुक्त रूप से कक्षा दो और तीन के 29 बच्चों के बीच पैंट, शर्ट, जूता-मोजा और स्वेटर का वितरण किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है। बच्चों को किताब, स्कूल ड्रेस, भोजन सहित प्रोत्साहन राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान कर रही है, ताकि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा बाधित न हो। उन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की। इस अवसर पर हेड मास्टर अरूण कुमार राय, सतीश कुमार, अशोक राय, जंसिता लकड़ा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें