ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़भुरकुंडा में जरूरतमंदों के बीच खीर-पूड़ी का वितरण

भुरकुंडा में जरूरतमंदों के बीच खीर-पूड़ी का वितरण

राष्ट्रीय सेवा मंच विगत 4 वर्षों से भुरकुंडा के साप्ताहिक हाट में दतुवन-पत्तल बेचने वाले और भिझाटन कर जीवन यापन करने वालों को भोजन करवा रहा है। इस सेवा के 4 वर्ष पूरा होने पर रविवार को मंच ने करीब...

भुरकुंडा में जरूरतमंदों के बीच खीर-पूड़ी का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 06 Jul 2020 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय सेवा मंच विगत 4 वर्षों से भुरकुंडा के साप्ताहिक हाट में दतुवन-पत्तल बेचने वाले और भिझाटन कर जीवन यापन करने वालों को भोजन करवा रहा है। इस सेवा के 4 वर्ष पूरा होने पर रविवार को मंच ने करीब 200 जरूरतमंदों को बाजार में खीर-पूड़ी खिलाया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है। इसलिए यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा। भोजन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज़कांत झा, जयप्रकाश सिंह, जगतार सिंह, डब्लू सिंह, कोतो पंचायत की मुखिया निधि सिंह, रिज़वान खान, राजकिशोर पांडेय, उमाशंकर जायसवाल, रितिका भोगता, अशोक झा, गौतम पत्रा, संजीव कुमार आदि ने योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें