ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन करने का किया ऐलान

विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन करने का किया ऐलान

पीटीपीएस हेसला बांसगढ़ा में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, बैठक में रोजगार के लिए प्रबंधन से की जाएगी...

विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन करने का किया ऐलान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 01 Feb 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू। निज प्रतिनिधि

पीटीपीएस के हेसला के बांसगढ़ा में रविवार को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के आदित्य नारायण और संचालन प्रदीप महतो ने किया। बैठक में बताया गया कि मोर्चा की ओर से विस्थापित और प्रभावित बेरोजगारों को शत प्रतिशत रोजगार के लिए प्रबंधन से मांग की जाएगी। साथ ही इसके लिए पहल की जाएगी। ताकि विस्थापित और प्रभावित को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मिल सके। वहीं यह भी कहा कि मोर्चा की ओर से बताया गया कि 18 जनवरी को सांसद जयंत सिन्हा के निर्देश पर पीवीयूएनएल और इसके एजेंसी भेल, यूपीएल के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों की सूची मोर्चा को उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें देखा गया है कि उपलब्ध कराए गए इस सूची में भारी संख्या में बाहरियों को काम पर रखा गया है। वहीं यह भी बताया गया कि इसमें लगभग 20 प्रतिशत लोग ही प्रखंड क्षेत्र के हैं। इसमें भी अधिकतर विस्थापित और प्रभावित मिट्टी, बालू और लोहा ढ़ोने का काम करते हैं। वहीं दूसरी ओर तकनीकी और योग्यताधारी विस्थापित प्रभावित बेरोजगार हैं। निर्णय लिया गया कि पीवीयूएन प्रबंधन मोर्चा के लोगों को शीघ्र ही वार्ता के लिए नहीं बुलाती है तो मोर्चा अपनी मांगों को लेकर पुनः आंदोलन करेगी। वहीं दूसरी ओर यह भी कहा कि कुछ लोगों के द्वारा मोर्चा पर अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहे है। जिनके विरुद्ध मोर्चा मानहानि का केस करेगी। मौके पर कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, भरत उरांव, किशोर महतो, कौलेश्वर महतो, छोटू करमाली, प्रेम मुंडा, राकेश मुंडा, अर्जुन यादव, सुबोध कुमार, संदीप मुंडा, अनिकेत, विजय मुंडा, रमेश गोप, रवींद्र ठाकुर, नरेश पाहन, शब्बीर अहमद, दिनेश कुमार, संतोष उरांव, अब्बास अंसारी, दीपक यादव, शंकर गोप, पंकज आदि दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े