गोला बीआरसी कार्यालय में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीआरसी भवन के सभागार में गुरुवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विद्यालयों से आये दिव्यांगों की

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीआरसी भवन के सभागार में गुरुवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विद्यालयों से आए दिव्यांगों की जांच की गई। जांच के लिए आई एलीमको टीम ने 3 से 18 आयु वर्ग के 93 बच्चों का जांच किया। जिसमें चिन्हित लगभग 78 बच्चों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर महतो ने बताया कि जांच शिविर में सैकड़ों बच्चों की जांच की गई। जिसमें हड्डी रोग से संबंधित 64 दिव्यांगों का जांच किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत दिव्यांगजनों के बीच प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।
जांच टीम में डॉ आनंद कुमार सिंह, रवि कुमार, रामदेव सिंह, लव कुश सहित बीआरपी संतोष प्रसाद, अमर खत्री, सीआरपी देव कुमार महतो, सुबोध बक्शी, सत्येंद्र कुमार, आरटी वासुदेव गंझू व अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




