एक्सप्रेसवे निर्माण कैंप में हुई फायरिंग मामले का डीईजी ने लिया जाएजा
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला थाना क्षेत्र के बरियातु गांव के पास बन रहे भारतमाला एक्सप्रेसवे पर दो दिन पूर्व शुक्रवार की शाम कर पांच राउंड फायरिंग करने के

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बरियातु गांव के पास बन रहे भारतमाला एक्सप्रेसवे पर दो दिन पूर्व शुक्रवार की शाम कर पांच राउंड फायरिंग करने के मामले में सोमवार को डीआईजी सुनील भास्कर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले का जाएजा लिया। उनके साथ एसपी डॉ अजय कुमार, डीएसपी प्रमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। डीआईजी ने कंपनी के साइड इंचार्ज व अधिकारियों से पूरे मामले का फीडबैक लेकर बदमाशों को जल्द पकड़ने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में किसी राहुल गैंग का नाम सामने आ रहा है। कंपनी से रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना में शामिल अपराधियों कीर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, शीघ्र ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे। इसमें इंटेलिजेंस की टीम के साथ पुलिस की टीम भी लगी हुई है। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पूर्व पहली बार हुई मिस फायरिंग मामले में राहुल गैंग का नाम सामने आया था। इसके बाद दूसरी बार बरियातु के पास एक्सप्रेसवे निर्माण कैंप पर हुई फायरिंग में राहुल गैंग के ही नाम से कोई अन्य गैंग की भी भूमिका हो सकती है, यह जांच का विषय है। पुलिस हर पहलू पर इस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।