Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Devotees offer special prayers to Lord Hanuman at Rameshwar Nagar Shivling

रामेश्वर नगर शिवलिंग पर महावीर हनुमान की भांति हुआ श्रृंगार

वेस्ट बोकारो के रामेश्वर नगर में महावीर हनुमान की भांति श्रृंगार, भोग लगाया गया। महाकाल की भांति शिवलिंग पर भी श्रृंगार किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। हनुमान जी के भोग में...

रामेश्वर नगर शिवलिंग पर महावीर हनुमान की भांति हुआ श्रृंगार
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 7 Aug 2024 11:35 AM
हमें फॉलो करें

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। श्रावण मास के तीसरे मंगलवार की संध्या रामेश्वर नगर शिवलिंग पर आरती से पूर्व आराध्य प्रभु श्रीराम के परमभक्त और बल, विद्या और बुद्धि के दाता महावीर हनुमान की भांति श्रृंगार हुआ। देवाधिदेव और उनके परिवार को खीर के साथ लड्डुओं का भोग लगा। वहीं मंदिर परिसर में ही स्थापित हनुमान मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की ओर से 3-3 केलों का भोग तुलसीपत्र के साथ अर्पित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रावण माह में वेस्ट बोकारो के रामेश्वर नगर शिवालय में प्रत्येक दिन संध्या आरती से पूर्व महाकाल (उज्जैन) की भांति न केवल श्रृंगार होता है बल्कि प्रत्येक वार के अनुसार देवी-देवताओं की तरह महादेव के शिवलिंग पर श्रृंगार किया जाता है। आयोजन में मंदिर प्रबंधन समिति विनोद ठाकुर, अभिषेक कुमार वर्मा, ओम बाबू, शुभम बाबू, आशीष सिंह, अंजली कुमारी गुप्ता, मनीषा कुमारी, जितेन्द्र उपाध्याय,आशा देवी, गूंजा सिंह, मंजू सिंह, अभय कुमार सिंह, पुजारी और संकल्प लेने वाले किरण शर्मा परिवार सहित रामचंद्र प्रसाद, अशोक कुमार प्रसाद, सुनीता देवी, जयप्रकाश प्रसाद, साधु यादव, रंजिता देवी, अनिल कुमार, अमीषा कुमारी और अनिकेत कुमार आदि का योगदान रहा।

दूसरी ओर मौके पर दर्जनों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी आचार्य शंभू कुमार मिश्रा ने बताया कि हनुमान जी को केला, लड्डू, जलेबी और पान का बीड़ा अत्यंत पसंद है। इसके भोग लगाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास की तीसरे मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ भारत देश को विकसित, सशक्त बनाने के लिए देश के वैज्ञानिकों और वर्तमान सरकार को समर्पित किया गया। हनुमान जी का आशीर्वाद हम सभी को इसी प्रकार मिलता रहे और सकारात्मक ऊर्जा का संचार प्रत्येक भारतवासी में होता रहे। अनुष्ठान में रामेश्वर नगर के साथ-साथ आसपास के मोहल्ले के लोग भी शामिल थे। इसके बाद बोल बम के जयकारों, क्षमा प्रार्थना के बाद अनुष्ठान का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें