ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़गिद्दी वाशरी को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

गिद्दी वाशरी को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

गिद्दी वाशरी परियोजना में विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं ने गुरुवार को वाशरी बचाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने प्रदर्शन करने के बाद गिद्दी वाशरी पीओ मोहन बाबू को एक मांग पत्र सौपकर...

गिद्दी वाशरी को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 18 Oct 2019 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

गिद्दी वाशरी परियोजना में विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं ने गुरुवार को वाशरी बचाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने प्रदर्शन करने के बाद गिद्दी वाशरी पीओ मोहन बाबू को एक मांग पत्र सौपकर परियोजना के उत्पादन अविलंब चालू करने की मांग किया। प्रदर्शन करने वालों में शामिल यूनियन के नेताओं ने पीओ से जल्द से जल्द कोयला मंगा कर गिद्दी वाशरी परियोजना में उत्पादन चालू करने की मांग किया है। यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन अविलंब कोयला मंगाकर वाशरी परियोजना के पूर्ण रुप से चालू नहीं किया तो वह सभी विभिन्न यूनियन के नेता संयुक्त रुप से आंदोलन तेज करेंगे। प्रदर्शन कर पीओ को मांग पत्र सौपने वालों में कोफिमयू के गोपाल भगत, बीसीकेयू के शंभू कुमार, आरसीएमएस के मरेसरत अली, यूसीडब्लूयू के अरुप घोष, एनसीओईए के चंदन सिंह, जेएमएस के भूषण सिंह, जेसीएमयू के जयभेंगरा, सीसीएल सीकेएस अखौरी प्रदीप, रामजी प्रसाद, एजेएसयू के लखवीर सिंह, राजकुमार राम, बदरूल होदा, जेएमएम के महबूब आलम, शशिधरण, रामजी प्रजापति, संजय ओझा, कुंअरलाल विश्वकर्मा, सुरेंद्र साव, रंजीत सिंह, कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें