दामोदर पुल के मरम्मत कराने और कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोकने की मांग
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले ने गिद्दी भुरकुंडा को जोड़ने वाला जर्जर हुए दामोदर पुल के मरम्मत कराने और भारी

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।नभाकपा माले ने गिद्दी भुरकुंडा को जोड़ने वाला जर्जर हुए दामोदर पुल के मरम्मत कराने और भारी वाहनों से कोयला ट्रांसपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग किया है। भाकपा माले के हजारीबाग जिला सचिव पच्चू राणा और अजीत प्रजापति ने बरका सयाल जीएम से संयुक्त हस्ताक्षर की मांग पत्र सौप कर मांग किया है। बरका सयाल जीएम को दिए मांग पत्र में दोनो नेता ने कहा है गिद्दी भुरकुंडा का दामोदर पुल काफी जर्जर हो गया है। जिस पर भारी वाहनों के गुजरने से कभी भी अप्रिय घटना घटने की स्थिति बनी हुई है। दोनो नेता ने कहा है अरगड्डा एरिया के गिद्दी ए, गिद्दी सी और सिरका परियोजना के कोयला का ट्रांसपोर्टिंग भारी वाहनों से बरका सयाल के सौंदा साइडिंग के लिए किया जा रहा है।
मांग पत्र में कहा है कि पुल पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं जिसमें बड़े कोयला लोड भारी वाहन के गुजरने से पुल हिलता है जिससे पुल से गुजरने वालों को डर लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




