ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर गारंटेड पेंशन स्कीम देने की मांग

न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर गारंटेड पेंशन स्कीम देने की मांग

ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी रेलवे यूनियन के बैनर तले कंट्रोल ऑफिस बरकाकाना के समक्ष मंगलवार को केंद्र सरकार के सैकड़ों रेलकर्मी अनशन पर...

न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर गारंटेड पेंशन स्कीम देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 09 May 2018 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी रेलवे यूनियन के बैनर तले कंट्रोल ऑफिस बरकाकाना के समक्ष मंगलवार को केंद्र सरकार के सैकड़ों रेलकर्मी अनशन पर बैठे। अनशन के दौरान ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जोनल सचिव ओपी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों और उसके उदासीन रवैए के खिलाफ देशव्यापी भूख हड़ताल का आंदोलन का शंखनाद किया गया है। कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर सभी रेलकर्मियों को गारंटेड पेंशन स्कीम में शामिल करने की मांग की। इसके अलावा न्यूनतम वेतन में बढोतरी, रनिंग भत्ते में वृद्धि की घोषणा, तकनीकी कर्मचारियों के टेक टू और टेक वन में समाहित करने, ट्रैकमेन को 10-20-20-50 के कैडर पुर्नगठन का लाभ देने, ट्रैकमेन को अन्य विभागों में जाने का अवसर प्रदान करने, रनिंग कर्मियों को 4600 व उच्चतर ग्रेड पे दिए जाने, सभी तकनीकी कर्मियों को रिस्क भत्ता का लाभ देने, एपेक्स लेवल के सुपरवाइजर्स को ग्रुप बी स्टेटस देने, धनबाद मंडल के कर्मियों को विशेष भत्ता देने, मेडिका और मेदांता में रेफरल की सुविधा देने, संरक्षा श्रेणी में शंटमैन और पोर्टर के खाली पदों को भरने, लार्सजेस पुन: शुरू करने, इसके अंतर्गत स्टेशन मास्टर और गार्ड को भी शामिल करने आदि मांगों पर सरकार का रूख उदासीन है।

अनशन में मुख्य रूप से मो वहाब, एके गुप्ता, सूरज प्रसाद, महेंद्र महतो, शीबू, शकील अहमद, संजय महतो, डीके मैत्रा, रणधीर प्रसाद, मो इरफान, श्रवण कुमार, विकास कुमार, ईश्वर, रानू सांगा, आरपी यादव, मुरलीधर वर्मा, नीरज सिन्हा, महेंद्र ठाकुर, अशोक मेहता, मनोज कुमार, इकरार, दीपक, आफताब, सोमा मैत्रा, मुकेश, चंदन, राहुल, सुरजीत विश्वास, राजेश महतो, प्रदीप, रामसेवक, केदार कुमार, डीएस पाठक, एम तिर्की, संतोष मिस्त्री, संजीत कुमार, कमल खलखो, सुदामा पंडित, महेश महतो, पूरन महतो, गंगा बेदिया, गौतम चक्रवर्ती, सुमित्रा देवी, नूरजहां, मंजू देवी, शांति देवी आदि सैकड़ों रेलकर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें