ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़‘स्पीड राइडिंग विषय पर अग्रसेन में वाद-विवाद प्रतियोगिता

‘स्पीड राइडिंग विषय पर अग्रसेन में वाद-विवाद प्रतियोगिता

श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को इंटर हाउस डिबेट कंपटीशन का आयोजन हुआ। इसका विषय था स्पीड राइडिंग। डिबेट में बिरसा मुंडा और आरएन टैगोर की टीम का मुकाबला सीवी रमण और मदर टेरेसा हाउस से...

‘स्पीड राइडिंग विषय पर अग्रसेन में वाद-विवाद प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 20 Dec 2017 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को इंटर हाउस डिबेट कंपीटिशन का आयोजन हुआ। इसका विषय था स्पीड राइडिंग। डिबेट में बिरसा मुंडा और आरएन टैगोर की टीम का मुकाबला सीवी रमण और मदर टेरेसा हाउस से हुआ। पक्ष में ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट और अन्य जरूरी सुरक्षा बातों को अपनाते हुए स्पीड राइडिंग को सही ठहराया गया, तो दूसरी ओर लाख सावधानियों के बावजूद चूक की बात कहते विपक्षी टीम ने स्पीड राइडिंग को घातक करार दिया। डिबेट में बिरसा मुंडा और आरएन टैगोर की टीम विजयी रही। वहीं सीवी रमण और मदर टेरेसा हाउस को उपविजेता खिताब मिला। विजेता टीम के ओमकार और उपविजेता टीम की दिव्य दीक्षा को बेस्ट परफ़ॉर्मर का पुरस्कार दिया गया। मौके पर वॉयस प्रिंसिपल दीपक शर्मा ने कहा कि वाहन हमेशा सावधानी और यातायात नियमों का पालन करते हुए चलानी चाहिए। इसे सफल बनाने में तरुण मिंज, कैलाश राणा, सायरा बानो, छाया तिवारी, गुलशाद अहमद, साधना सिन्हा, सौरभ हलधर आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें