ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़नीति आयोग के 49 सूचकांकों की अनुपालन का डीडीसी ने दिया निर्देश

नीति आयोग के 49 सूचकांकों की अनुपालन का डीडीसी ने दिया निर्देश

सोमवार को समाहरणालय सभागार में नीति आयोग (टीएडीपी) की बैठक करते हुए डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने नीति आयोग, भारत सरकार से हर माह आकांक्षी जिलों...

नीति आयोग के 49 सूचकांकों की अनुपालन का डीडीसी ने दिया निर्देश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 12 Jul 2022 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि।

सोमवार को समाहरणालय सभागार में नीति आयोग (टीएडीपी) की बैठक करते हुए डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने नीति आयोग, भारत सरकार से हर माह आकांक्षी जिलों के संबंध में जारी किए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर विभागवार चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नीति आयोग से निर्धारित किए गए 49 सूचकांकों के पालन का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जन्म के वक्त बच्चों का वजन, टीकाकरण आदि के कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया।

जिला नियोजनालय के किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे भर्ती कैंप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में माइकिंग कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों का भर्ती कैंप में भाग लेने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया। जिले को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से डीडीसी ने सिविल सर्जन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने, गर्भवती महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान रखने एवं ससमय उनकी सभी तरह की स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंनेकृषि संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए लघु सिचाई, सॉइल कंजर्वेशन सहित अन्य मामलों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। पीरामल फाउंडेशन से डिस्ट्रिक्ट लीड की ओर से पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीडीसी सहित सभी अधिकारियों को डेल्टा रैंकिंग में सुधार का भी निर्देश दिया।बैठक में डीडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को हर माह 10 तारीख तक आकांक्षी जिला कोषांग को उनके विभाग से संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े