सौंदा डी में राहगीरों के लिए खतरा बना स्वागत बोर्ड
भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग पर सौंदा डी लेनिन चौक के पास झारखंड सरकार द्वारा लगाया गया स्वागत बोर्ड गंभीर खतरे का संकेत दे रहा है। जंग लगने से यह बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया है और कभी भी गिर सकता है,...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग में सौंदा डी लेनिन चौक के समीप झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से लगाया गया स्वागत सह दूरी सूचक बोर्ड खतरे का स्पष्ट संकेत दे रहा है। यह बोर्ड जिस खंभे पर टिका है, उसका नीचला हिस्सा जंग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह स्थिति लंबे समय से जमीन के संपर्क में रहने से हुई है। बोर्ड के अस्थिर हो जाने से कभी भी वह गिर सकता है, जिससे सड़क से गुजरने वाले पैदल यात्री और वाहन सवारों के लिए जानलेवा स्थिति बन सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बोर्ड की हालत देख चिंता जताई गई, लेकिन अब तक विभाग ने मरम्मती नहीं कराई।
वर्तमान में आंधी-पानी के मौसम को देखते हुए यह खतरा और भी बढ़ गया है। समय रहते यदि पथ निर्माण विभाग ने इस पर संज्ञान नहीं लिया, तो यात्रियों का स्वागत करने वाला यह बोर्ड खुद एक गंभीर हादसे का कारण बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




