रांची। स्टार इंटरनेशनल स्कूल की ओर से सोमवार को गूगल मीट पर छात्रों के लिए डांस पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी का उद्देश्य 2021 का सकारात्मकता के साथ स्वागत करना था। पार्टी में बच्चों ने खुलकर डांस किया। डांस के साथ बच्चों ने जहां नए साल के सकारात्मक आगाज का संदेश दिया, वहीं 2020 को रंगीले अंजाद में विदाई दी। अंत में स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर भगवान से प्रार्थना की कि 2021 में सब कुशल-मंगल हो और हम लोग हंसी-खुशी जीएं।
अगली स्टोरी