ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़साइबर अपराधियों ने की 50 हजार की अवैध निकासी

साइबर अपराधियों ने की 50 हजार की अवैध निकासी

चितरपुर प्रखंड अंतर्गत लारीकलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारी के अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 50 हजार रूपए की अवैध निकासी कर लिया। इसे लेकर...

साइबर अपराधियों ने की 50 हजार की अवैध निकासी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 06 Sep 2022 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रजरप्पा। निज प्रतिनिधि

चितरपुर प्रखंड अंतर्गत लारीकलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारी के अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 50 हजार रूपए की अवैध निकासी कर लिया। इसे लेकर पीड़िता जैनामोड़ निवासी प्रिया कुमारी ने अपने पिता लारी निवासी सोहित प्रसाद के साथ सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर बैंक मैनेजर से अवैध निकासी होने की लिखित शिकायत की। इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि लारीकलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मेरा जनधन खाता है। शनिवार को बैंक के नाम पर मेरे पास फोन आया और बैंक का हवाला देते हुए कई जानकारियां ली गई। जिसके बाद अलग-अलग करके मेरे बैंक खाते से कुल 50 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। इसे लेकर पीड़िता और उनके पिता ने बैंक मैनेजर से लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इसपर बैंक मैनेजर मेनन कुमार कच्छप ने बैंक गाइडलाइन के तहत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें