ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पीटीपीएस डैम में डाले गए तीन लाख मछली का जीरा

पीटीपीएस डैम में डाले गए तीन लाख मछली का जीरा

मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। वहीं पीटीपीएस डैम में सुंदरीकरण का काम के साथ-साथ मछली पालन का काम भी किया जा रहा है। जिससे दर्जनों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। वहीं...

पीटीपीएस डैम में डाले गए तीन लाख मछली का जीरा
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 29 Nov 2017 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। वहीं पीटीपीएस डैम में सुंदरीकरण का काम के साथ-साथ मछली पालन का काम भी किया जा रहा है। जिससे दर्जनों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। वहीं भविष्य में यहां पर सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। उक्त बातें बुधवार को मत्स्य विभाग की ओर से आयोजित पीटीपीएस डैम में मछली का जीरा डालो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 20सूत्री के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कही। इसमें श्री प्रसाद ने मछली जीरा डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बताया कि डैम में लगभग तीन लाख रेहू, कतला के उन्नत जीरा डाला गया है। मौके पर मत्स्य विभाग के जिला पदाधिकारी डीके सिंह, सुमन सिंह, भाजयुमा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार बाबला, पंकज सिंह, भोला कुशवाहा, महेंद्र महतो, विश्वजीत, बबलू कुमार आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें