ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कुजू में एनएच 33 सड़क पर उभरा गड्ढा तालाब में तब्दील

कुजू में एनएच 33 सड़क पर उभरा गड्ढा तालाब में तब्दील

कुजू शहर से होकर गुजरने वाले एनएच 33 पर उभरे गडढों में वर्षात के पानी के जमने के कारण तालाब का रूप ले चुका है। इससे इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन चालक व सवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा...

कुजू में एनएच 33 सड़क पर उभरा गड्ढा तालाब में तब्दील
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 13 Aug 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

कुजू शहर से होकर गुजरने वाले एनएच 33 पर उभरे गडढों में वर्षात के पानी के जमने के कारण तालाब का रूप ले चुका है। इससे इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन चालक व सवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह हालत है कुजू स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सामने की एनएच 33 सड़क की। यहां पर की सड़क पर अक्सर उभरे गड्ढे को देखकर ही इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन आते जाते हैं। किंतु वर्षात के दिनों में लगभग पचास-साठ फीट तक की जर्जर सड़क पर उभरे गड्ढे में जल जमाव हो जाने के कारण सड़क का पता ही नहीं चलता है।इस कारण दोपहिया वाहन चालकों से लेकर ऑटो व अन्य छोटे चार पहिया वाहनों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यहां पानी का निकास ठीक से न होने व सड़क के बेहतर ढंग से न बनने के कारण अक्सर यहां वर्षात के अलावा सामान्य दिनों में भी दो पहिया वाहन चालक व सवार इस गड्ढेनुमा सड़क की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। वहीं डटमामोड़ से लेकर नयामोड़ तक की सड़क भी काफी जर्जर हो चली है। यहां सड़क पर उभरे गड्ढे में जल जमाव होने के कारण आसपास के सड़क पर भी प्रभाव पड़ रहा है। यहां की जर्जर सड़क का कुछ दिनों पूर्व ही लाखों रुपए खर्चने के बाद पुख्ता मरम्मत कार्य कराए जाने का दावा किया गया था। किंतु दुर्भाग्य की बात है कि सड़क बनने के कुछ दिनों बाद से ही पुन: खराब होती चली गई। यहां सड़क पर पानी के जमने और उभरे गड्ढे के बीच आसपास में निवास करने वाले लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। यहां रहने वाले निवासियों ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करते हुए सड़क पर उभरे गड्ढे को भरकर जल जमाव को समाप्त करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें