
पुण्यतिथि पर सीताराम येचुरी दी गई श्रद्धांजलि
संक्षेप: सीपीएम पतरातू लोकल कमेटी ने भुरकुंडा में पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी की पहली पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर पार्टी के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को याद किया। जिला सचिव आरपी...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीपीएम पतरातू लोकल कमेटी ने शुक्रवार को भुरकुंडा शाखा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी पहली पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी व सदस्यों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि हुए उनके विचार और संघर्षों को याद किया। सभा को संबोधित करते जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने कहा कि सीताराम येचुरी ने अपना पूरा जीवन समाज, विशेषकर मजदूरों, किसानों और नौजवानों के हित में समर्पित कर दिया। वे न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि जनता के हक की बुलंद आवाज भी थे। उनके विचार और योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

श्रद्धांजलि सभा में रामेश्वर उरांव, किरण कुमार, अशोक सिंह, परमेश्वर उरांव, जगदीश पासवान, अमन कुमार सिंह, कृष्णा गिरी आदि शामिल हुए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




