गिद्दी। निज प्रतिनिधि
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शोक सभा किया। इसमें भाकपा माले के सदस्य भैयालाल मांझी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। इसके बाद भाकपा माले नेता पच्चू राणा ने कहा कि भैयालाल मांझी भाकपा माले के सदस्य 80 के दशक से सदस्य रहे हैं। उनके निधन से पार्टी को क्षति हुई है। शोक व्यक्त करने वालों में जिला सचिव पच्चू राणा, प्रखंड सचिव सोहराय मांझी सहित सुइयाडीह के ग्रामीण मोजूद थे।