ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में एक और अपराधी गिरफ्तार
- पुलिस ने रंगदारी मांगने के उपयोग किया गया पल्सर बाइक और मोबाइल भी किया जब्त,
गिद्दी, निज प्रतिनिधि गिद्दी पुलिस ने रामवि गिद्दी के निर्माण कर रहे ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में शनिवार को कुरकुट्टा निवासी कृपाल बेदिया को गिरफ्तार किया है। गिद्दी पुलिस ने शनिवार को अरगड्डा के पास से कृपाल बेदिया नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है। कृपाल बेदिया के पास से रंगदारी मांगने में उपयोग किए गए लाल रंग का एक पल्सर बाइक और मोबाइल भी जब्त किया है। इसकी जानकारी हजारीबाग में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी है। उन्होंने बताया 5 जुलाई को पांडेय गिरोह के अपराधी रामवि गिद्दी में काम करे मजदूरों और मुंशी को धमका कर 5 लाख रुपए की मांग किया था। इस संबंध में गिद्दी थाना दर्ज प्राथमिकी के बाद एसडीपीओ बड़कागांव के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गिद्दी वाशरी कॉलोनी के आनंद तुरी को गिरफ्तार किया गया। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया इसमें आनंद तुरी, आलोक राज और कृपाल बेदिया की संलिप्ता पाई गई है। उन्होंने बताया ये सभी अपराधी टेलीग्राम, वाट्सएप और जंग्गी एप से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और पांडेय गिरोह के लिए काम कर रहे थे। सभी गिद्दी, भुरकुंडा, केरेडारी, बड़कागांव, पतरातू, रामगढ़ थाना क्षेत्र में पांडेय गिरोह के नाम पर लेवी वसूली का काम कर रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस में बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।