पतरातू क्षेत्र में दो दिनों तक हुई अनवरत बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त
इस बारिश से पतरातू का स्टेशन रोड जलमग्न हो गया। साथ ही शहीद चौक पर जल जमाव होने से राहगीरों को काफी दिक्कत...
पतरातू, निज प्रतिनिधि
पतरातू और आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों तक अनवरत बारिश हुई। लगभग 48 घंटे तक बारिश हुई। जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे नदी नालों के जल स्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। वहीं खेत खलिहान भी लबालब भर गए। इस बारिश से पतरातू का स्टेशन रोड जलमग्न हो गया। साथ ही शहीद चौक पर जल जमाव होने से राहगीरों को काफी दिक्कत हुआ। स्थानीय बाजारों में खरीददार कम पहुंचे। हवा और पानी का असर बिजली पर भी दिखा। पुत्रिया नाला के निकट चार बिजली के पोल गिर गए हैं। जिससे पतरातू और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। लगातार पानी की वजह से किसानों को मवेशियों को चराने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर इस बारिश से पतरातू के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहा सहित गली-कूचों में पानी भर गया। पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में दिनभर बारिश होते रहने से पतरातू डैम का जलस्तर 1322 रेडियस लेवल तक पहुंच गया। गुरुवार की रात से लेकर शनिवार को हुए बारिश से डैम के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह में डैम का जलस्तर 1316 रेडियस लेवल तक पहुंच गया था। किंतु इस बारिश से डैम के जलस्तर में सात से आठ रेडियस लेवल तक जलस्तर में वृद्धि हुई है। मालूम हो कि डैम अधिकतम जल जमाव क्षमता 1332 रेडियस लेवल है। जबकि पीटीपीएस के संपदा पदाधिकारी नवीन कुमार बताते हैं कि डैम का जलस्तर 1328 होने के बाद डैम के फाटक खोले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।