ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कोतो में शुरू कराया गया पक्की नाली निर्माण का कार्य

कोतो में शुरू कराया गया पक्की नाली निर्माण का कार्य

पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत देखो कोतो में 15 वें वित्त योजना से नाली निर्माण का कार्य शुरू किया...

कोतो में शुरू कराया गया पक्की नाली निर्माण का कार्य
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 27 Sep 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू। निज प्रतिनिधि

पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत देखो कोतो में 15 वें वित्त योजना से नाली निर्माण का कार्य शुरू किया गया। इस नाली निर्माण का कार्य कोतो के सरना टोला में सुरेंद्र तिवारी के घर से पीपल पेड़ तक 130 फीट तक बनेगा। जो कि एक लाख आठ हजार की लागत से पक्की नाली का निर्माण का शुभारंभ मुखिया निधि सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया। मौके पर मुखिया निधि सिंह ने कहा कि पंचायत के सभी गांवों में ज्वलंत सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से वरीय कांग्रेसी नेता जय प्रकाश सिंह ननकी, बालेश्वर महली, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, लेम्बु मुन्डा, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें