रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रम सात दिनों तक रद्द
रामगढ़ में, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में कांग्रेस ने सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले 7 दिनों के लिए रद्द कर दिए हैं। सभी प्रखंड अध्यक्ष श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेंगे, और 30...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि । दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह सहित सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले 7 दिनों के लिए रद्द कर दिए गए हैं। इसमें सभी आंदोलनकारी और आउटरेज कार्यक्रम शामिल है। साथ ही जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि उपरांत श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेंगे। जबकि, 30 दिसंबर को अपराह्न एक बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने बयान जारी कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।