ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते परीक्षा का आयोजन

सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते परीक्षा का आयोजन

रामगढ़ कॉलेज में सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस परीक्षा के दरम्यान सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिलाया...

सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते परीक्षा का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 26 Sep 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ कॉलेज में सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस परीक्षा के दरम्यान सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिलाया गया। सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। सभी परीक्षार्थियों की सेनिटाइजर देकर उनके तापमान की भी जांच की गई। कॉलेज की ओर से सभी वीक्षकों एवं कर्मचारियों को मास्क, फेस शील्ड और ग्लब्स उपलब्ध करवाए गए। परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर एक परीक्षार्थी को पर्याप्त दूरी के साथ बैठाया गया। उक्त परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पूर्व से ही प्रवेश की अनुमति दी गई। प्रथम पाली में इकोनॉमिक्स, मनोविज्ञान और होम साइंस और द्वितीय पाली में सोशियोलॉजी और खोरठा की परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार एसओपी का पालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा आयोजित की गई। उक्त जानकारी रामगढ़ कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसएन झा ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें