चहारदीवारी गिराने की थाने में की शिकायत
बड़का चुंबा के तीन लोगों ने गिद्दी थाना में अलग-अलग लिखित देकर छह लोगों पर चहारदीवारी गिराने का आरोप लगाया...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि
बड़का चुंबा के तीन लोगों ने गिद्दी थाना में अलग-अलग लिखित देकर छह लोगों पर चहारदीवारी गिराने का आरोप लगाया है। बड़का चुंबा निवासी मंसूर अंसारी, उपेंद्र प्रसाद और रामचंद्र साव ने लिखित में कहा है कि बुमरी में उनके चहारदीवारी को तनवीर आलम, इस्माईल अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, गफ्फुर मियां, समीर अंसारी और इम्तियाज अंसारी ने गिरा दिया है। तीनों ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि बुमरी में लगभग दो एकड़ जमीन पर उन लोगों ने चारदीवारी किया था। जिसे उक्त सभी ने शुक्रवार की रात में गिरा दिया है और चारदीवारी गिराने के बारे में पूछने पर मारपीट करने लगे। इधर गिद्दी थाना पुलिस आवेदन मिलने के जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इसे लेकर दो तीन लोगों से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।