रामगढ़। प्रतिनिधि
आजसू पार्टी के बैनर को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़े जाने के संबंध में नीरज मंडल के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को रामगढ़ थाने में आवेदन दिया। नीरज मंडल ने कहा की बुधवार को आजसू पार्टी का बैनर न्यू बस स्टैंड के समीप नेहरू रोड मोड़ के सामने लगाया गया था। गुरूवार की सुबह बैनर को फटा पाया गया। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर असामाजिक तत्वों ने द्वेष की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है, जो काफी निंदनीय है। जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी ने कहा कि रामगढ़ प्रशासन जल्द से जल्द दोषी पर कानूनी कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो। आजसू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की रात्रि गश्त को बढ़ाने की मांग की है। मौके पर सचिव संजीव रावत भी मौजूद रहे।