Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Compassionate appointment letter distribution ceremony organized in Kuju on the 75th anniversary of the Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट के 75 वें वर्षगांठ पर कुजू में अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन

सुप्रीम कोर्ट के 75 वें वर्षगांठ पर सीसीएल कुजू क्षेत्र के अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 3 Aug 2024 05:30 PM
share Share

कुजू, निज प्रतिनिधि
सुप्रीम कोर्ट के 75 वें वर्षगांठ पर सीसीएल कुजू क्षेत्र के अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कुजू जीएम कार्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित नियुक्ती पत्र वितरण कार्यक्रम में सुप्रीम कोट के न्यायमूर्ति डॉ धनंजय वाई चंद्रचूड़ ऑनलाईन जुड़े थे। इस दौरान उनके हाथों सीसीएल मुख्यालय से चयनित किए गए दस महिलाओं को दिल्ली में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जबकि कोल इंडिया में कुल 434 कामगारों के आश्रितों को 9.3.0 स्कीम के तहत विवादित मामले का निपटारा कर नियुक्ति पत्र प्रदान की गई है। कुजू में आयोजित कार्यक्रम में कुजू क्षेत्र के 8, हजारीबाग क्षेत्र के 13, रजरप्पा क्षेत्र के 5 व सेंट्रल रिपेयर शॉप बरकाकाना के 1 को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा सका। इस दौरान सीसीएल मुख्यालय से आई मैनेजर पर्सनल कविता गुप्ता, एचओडी मैनपॉवर रेनू लकड़ा ने उपस्थित कामगारों के आश्रितों को बताया कि कोल इंडिया प्रबंधन राष्ट्र निर्माण के लिए धरती के सीने को चिरकर कोयला उत्पादित करने के अलावा भी सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के प्रति भी जवाबदेह है। यहां सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के हाथों ऑनलाईन नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना उसी की एक कड़ी है। नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी आश्रितों को सोमवार को अपने कार्यस्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस सुअवसर के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में कुजू जीएम आरके सिन्हा, एसओपी गिरीश चंद्रा, पल्लव चक्रवर्ती, पवन कुमार, प्रताप रंजन, उदय प्रकाश, भूषण यादव के अलावा अन्य कई अधिकारी सामरोह में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें