
मुहम्मद सल्ल के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों में नाश्ता वितरित
संक्षेप: भुरकुंडा में सद्भावना मंच ने मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों के बीच नाश्ते के पैकेट वितरित किए। कार्यक्रम लक्ष्मी टॉकीज मैदान में हुआ, जहाँ मंच के सचिव ने बताया कि पैगंबर का...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। । सद्भावना मंच रिवर साइड भुरकुंडा ने मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को जरूरतमंदों के बीच नाश्ते का पैकेट वितरित किया। यह कार्यक्रम भुरकुंडा लक्ष्मी टॉकीज मैदान में आयोजित हुआ। मंच के सचिव शमीम अहमद ने बताया कि पैगंबर मुहम्मद सल्ल का जीवन और संदेश पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने, आपसी भाईचारे और इंसानियत को सर्वोपरि रखने की शिक्षा दी। सद्भावना मंच भी उसी मार्ग पर चलते हुए समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करता है। उन्होंने यह भी बताया कि मंच की ओर से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि एकत्र करने का कार्य भी जारी है।
समाज के लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का संदेश मंच लगातार देता रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नसीम अख्तर, नौशाद आलम, शाहिद आलम, सिब्ते हसन, शहजादा, इरफान, मो रफीक, इकबाल, जकी, शफीउद्दीन, हबीबुल्लाह, मुजफ्फर आदि ने योगदान दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




