Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsColorful Yellow Day Celebration at DAV Public School Barakakana
डीएवी पब्लिक स्कूल में येलो डे ज़िंग विद मैंगो स्विंग का भव्य आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल में येलो डे ज़िंग विद मैंगो स्विंग का भव्य आयोजन

संक्षेप: - बच्चों ने बढ़ - चढ़ कर लिया भाग, दी मनमोहक प्रस्तुति झारखंड, रामगढ़, बरकाकाना, डीएवी झारखंड, रामगढ़, बरकाकाना, डीएवी

Sun, 29 June 2025 02:10 AMNewswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एनटीएस बरकाकाना में शनिवार को येलो डे ज़िंग विद मैंगो स्विंग कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसकी शुरुआत कक्षा 2 के बच्चों ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता और बैज भेंट कर के की गई। इसके बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक भाषण के माध्यम से मेहनत, लगन और रचनात्मकता के महत्व को बताया। उन्होंने कहा की पौधे सिर्फ लगाने नहीं है बल्कि एक अच्छे दोस्त की तरह उनका ख्याल भी रखना है। नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्नों ने आम पर आधारित एक सुंदर लयबद्ध नृत्य प्रस्तुत किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं एलकेजी के बच्चों ने पीले रंग पर एक मनमोहक नृत्य किया। यूकेजी के बच्चों ने येलो थीम पर आधारित एक्शन डांस से दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा एक के विद्यार्थियों ने मैंगो कम येलो डांस पर अपनी प्रस्तुति दी। जबकि कक्षा 2 के बच्चों ने आम विषय पर एक शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें आम की महत्ता और उसकी देखभाल का संदेश दिया गया। शिक्षिका प्राची झा ने बागवानी के महत्व और आम का पौधा लगाने की आवश्यकता पर एक संक्षिप्त भाषण दिया। प्राचार्य ने मंच से छात्रों और शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना दी। कार्यक्रम के अंत में पुष्पा झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रेरणा ने किया। यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा, रंगों की सुंदरता और आम की मिठास का उत्सव था, जो सभी उपस्थित दर्शकों के लिए अविस्मरणीय बन गया।