Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCoal Transportation Halted by Laborers at Giddi Power Plant Over Wage Dispute
गिद्दी सी में हाईवा से कोयला ढुलाई कार्य बंदी जारी

गिद्दी सी में हाईवा से कोयला ढुलाई कार्य बंदी जारी

संक्षेप: गिद्दी सी परियोजना में मजदूरों ने पावर प्लांट का कोयला ढुलाई कार्य 10वें दिन भी बंद कर रखा है। मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता, वे अनिश्चित काल तक यह कार्य बंद...

Tue, 19 Aug 2025 04:44 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़
share Share
Follow Us on

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी परियोजना में रोड सेल संचालन समिति के मजदूरों ने सोमवार को पावर प्लांट का हाईवा से कोयला ढुलाई कार्य 10वें दिन भी बंद कराए रखा है। संचालन समिति के मजदूरों ने कहा जब तक उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं कर दिया जाता है। वे पावर प्लांट का हाईवा से कोयला ढुलाई कार्य अनिश्चित कालीन बंद कराए रखेंगे। बंद कराने में श्रीनाथ महतो, विजय हांसदा, राजेश महतो, जगरनाथ महतो, सुरेश हांसदा, संदीप हांसदा, शंभु हांसदा, जयलाल महतो, तहसिन कमर, बिहारी महतो, प्रदुम्न ठाकुर, चोला राम, कुमेश्वर महतो, हृदय कुमार आदि शामिल हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।