क्लीनिकल इस्टेवेलीस्ट एक्ट एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की दी गई जानकारी
रामगढ़ में सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद की अध्यक्षता में क्लीनिकल इस्टेवेलीस्ट एक्ट और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों को एचपीआर और...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद रामगढ़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को शहर के लॉ मैरिटल होटल के सभागार में क्लीनिकल इस्टेवेलीस्ट एक्ट एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के, तहत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न निजी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में राज्य स्तर से आए डॉ रंजना सिन्हा, रश्मि नन्दे एवं राहुल कुमार सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों को सीइए, एबीएचए, एचपीआर, एचएफआर, स्केन, शेयर, डीटीएचआईएस के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही यह भी बताया गया कि सभी डॉक्टर एवं नर्स का एचपीआर एवं सभी स्वास्थ्य संस्थानों का एचएफआर बनाना अनिवार्य है। जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित है। इस तिथि तक एचएफआर नहीं बनाने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि राज्य इस सुविधा से मरीजों को तो फायदा होगा। साथ ही अस्पतालों को भी अतिरिक्त आय का लाभ होगा। बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एहतेशामुद्दिन, सदर अस्पताल रामगढ़ के उपाधीक्षक डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, जिला के एबीडीएम के नोडल पदाधिकारी डॉ उदय श्रीवास्तव, जिला डाटा प्रबंधक रश्मि आनन्द एवं शाहिद अंसारी सहित जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।